गेमिंग के दीवानों के लिए शाओमी की सौगात, लॉन्च हुआ इन खूबियों से लैस यह गेमिंग लैपटॉप
इस लैपटॉप के कीबोर्ड के बाईं ओर विशेष रूप से कूलिंग कस्टमाइज करने के लिए एक बटन दिया गया है जो गेमर्स को काफी पसंद आएगा. इस बटन के इस्तेमाल से लैपटॉप के अंदर सभी तरह के फैंस ऑन हो जाएंगे, ताकि जब आप गेमिंग कर रहे हों तो इस दौरान आपका लैपटॉप कूल रहे.

नई दिल्ली: चीन की मशहूर टेक कंपनी शाओमी ने अपना पहला हाई परफॉर्मेंस वाला गेमिंग लैपटॉप लांच किया है. शाओमी के पहले गेमिंग लैपटॉप में इंटेल के 7th जेनरेशन के कोर प्रोसेसर लगे हैं. इसमें NVIDIA G FORCE का 'GTX 1060' ग्राफिक कार्ड, 16 जीबी ड्यूअल चैनल DDR4 रैम और 256 GB SD प्लस 1 TB हार्ड ड्राइव लगाया गया है.
इस लैपटॉप के कीबोर्ड के बाईं ओर विशेष रूप से कूलिंग कस्टमाइज करने के लिए एक बटन दिया गया है जो गेमर्स को काफी पसंद आएगा. इस बटन के इस्तेमाल से लैपटॉप के अंदर सभी तरह के फैंस ऑन हो जाएंगे, ताकि जब आप गेमिंग कर रहे हों तो इस दौरान आपका लैपटॉप कूल रहे.

यह डिवाइस चीन में 13 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी शुरुआती कीमत 5,999 यूआन (62,150 रुपये) रखी गई है. कोर I7 और जीटीएस 1060 प्लस 16GB वाले वर्जन की कीमत 8,999 यूआन (93,250 रुपये) रखी गई है.
यहां पढ़ें- शाओमी ने लॉन्च किया Mi Mix 2s स्मार्टफोन, भारत में ये हो सकती है कीमत
शाओमी ने अपने Mi Mix 2s डिवाइस के लॉन्च के दौरान अपने इस लैपटॉप से पर्दा उठाया. इस इवेंट में शाओमी ने जहां अपने हाई-एंड MI Mix 2s स्मार्टफोन भी लॉन्च किया, यह स्मार्टफोन पुराने MI MiX 2 वर्जन का अपग्रेडेड वर्जन है.
Source: IOCL





















