शाओमी ने भारत में उतारा बेहद सस्ता ईयरफोन, कीमत 399 रुपये
शाओमी ने देश में एंट्री लेवल इयरफोन Mi इयरफोन बेसिक और Mi इयरफोन्स उतारा है.

नई दिल्लीः शाओमी ने अपने भारतीय स्मार्टफोन मेकर्स को तोहफा दिया है. कंपनी देश में एंट्री लेवल इयरफोन Mi इयरफोन बेसिक और Mi इयरफोन्स उतारा है. इन दोनों इयरफोन के जरिए शाओमी ने अपने मोबाइल एक्सेसरीज की रेंज का विस्तार किया है.
इयरफोन्स की कीमत
शाओमी Mi आयरफोन बेसिक की कीमत 399 रुपये रखी गई है वहीं Mi इयरफोन्स की कीमत 699 रुपये रखी गई है. यहां खास बात ये है कि इससे पहले कंपनी का भारत में जो ईयरफोन उपलब्ध था उसकी कीमत 999 रुपये थी. ऐसे में ये अब तक का कंपनी का सबसे सस्ता ईयरफोन है . Mi इयरफोन बेसिक और Mi इयरफोन्स ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. और इसे Mi.com से खरीदा जा सकता है.
Mi इयरफोन बेसिक
Mi इयरफोन बेसिक अल्ट्रा लो बास और एल्युमिनियम अलॉय साउंड चैंबर के साथ आता है. इसे कंपनी ने 'डिजाइन फॉकर इंडिया' का नाम दिया है. इसमें थर्ड जेनरेशन डैंपिंग सिस्टम दिया गया है जिसका मतलब है कि इस हैडसेट में आपको और बेहतर और क्लियर साउंड मिलेगा. ये ईयरफोन प्ले , पॉज़, आनसर बटन और माइक्रोफोन के साथ आता है.
Mi इयरफोन्स
Mi इयरफोन्स, बेसिक ईयरफोन की तुलना में बेहतर है. इसमें डायनामिक बास और मेटल साउंड चैंबर दिए गए हैं जो साउंड कको बेहतर बनाते हैं. इस इयरफोन में केवलर केबल दिया गया है जो इयरफोन को ड्यूरेबल बनाता है. इसमें वॉल्यूम, आनसर बटन और माइक्रोफोन दिए गए हैं. शाओमी इन इयरफोन के साथ स्मॉल, एक्स्ट्रा स्मॉल और लार्ज साइज के इयरबड दे रहा है. कंपनी के मुताबिक इन इयरफोन पर 700 चेकिंग टेस्ट किए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























