एक्सप्लोरर
शाओमी ने बनाया रिकॉर्ड, भारत में की 1 अरब डॉलर की कमाई

नई दिल्लीः शाओमी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि भारत में लॉन्च के पहले दो सालों में ही उसके रेवेन्यू का आंकड़ा एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है. शाओमी ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसने देश में 2016 की तीसरी तिमाही में महज 18 दिनों में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 150 फीसदी अधिक है. श्याओमी के भारत प्रमुख मनु जैन ने एक बयान में कहा, "इस उपलब्धि से हमें आने वाले सालों में और अधिक हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को उतारने की प्रेरणा मिली है." कंपनी ने कहा कि देश में स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में टॉप10 में से करीब 50 फीसदी बिक्री श्याओमी के रेडमी 3s और रेडमी नोट3 की होती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























