जियो और एयरटेल के जवाब में वोडाफोन ने अपग्रेड किया 199 रुपये वाले प्लान, अब रोजना 2.8GB डेटा
199 रुपये में अब रोजाना 2.8 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी वॉयस कॉल भी यूजर को दी जाएगी.

नई दिल्लीः वोडाफोन ने अपना सस्ता 199 रुपये कीमत वाला प्लान रिवाइज किया है और अब इस प्लान में कस्टमर्स को दोगुना डेटा दिया जा रहा है. 199 रुपये में अब रोजाना 2.8 जीबी डेटा दिया जाएगा और इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी वॉयस कॉल भी यूजर को दी जाएगी.
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 199 रुपये का रिचार्ज कराने पर अब ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 2.8 जीबी डेटा मिलेगा. यानी 28 दिनों तक कुल 78.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है. वहीं इससे पहले इस प्लान में हर दिन 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा था. कॉल के लिए कंपनी ने सीमा तय की है. गर दिन ग्राहक को 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट फ्री दिए जाएंगे. रिवाइज प्लान में वोडाफोन 1 जीबी डेटा यूजर को महज 2.53 रुपये में दे रहा है.
हालांकि, यह प्रीपेक पैक अभी चुनिंदा वोडाफोन कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के यूजर्स इस नई प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
वोडाफोन के इस प्लान की तुलना जियो और एयरटेल से की जाए तो जियो 198 रुपये में रोजाना 2 जीबी डेटा देता है. इसकी वैधता 28 दिन होती है. वहीं, एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में पहले ज्यादा डेटा दिया जा रहा था लेकिन अब इसे 1.4 जीबी रोजाना कर दिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























