Vivo Y83 भारत में हुआ लॉन्च, एंड्रॉयड 8.1 के साथ फोन में हैं ये स्पेसिफिकेशन
वीवो Y83 में 6.22 इंच का HD+ स्क्रीन 720x1520 पिक्सल रेजॉल्यूशन है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन हल्के बेजल्स के साथ आता है.

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो Y83 को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसी स्मार्टफोन को पीछले हफ्ते चीन में लॉन्च किया था.
फोन की कीमत
कंपनी ने फोन की कीमत 14, 990 रूपये रखी है. यूजर्स फोन को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
स्पेसिफकेशन
वीवो Y83 में 6.22 इंच का HD+ स्क्रीन 720x1520 पिक्सल रेजॉल्यूशन है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन हल्के बेजल्स के साथ आता है.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करता है जिसमें कंपनी ने UI फनटच ओएस दिया है. हैंडसेट में 2GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी के रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है. वहीं फोन में एलईडी की भी सुविधा दी गई है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर पर सेल्फी लेता है. कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है जिसकी मदद से यूजर अपना फोन भी अनलॉक कर सकता है.
#UnlockTomorrow with revolutionary design and one of it's kind technology. Introducing the #VivoX21 , with India's first in-display fingerprint unlock. #VivoIndia
Get yours today: https://t.co/cawik886OU pic.twitter.com/pP4pMDqYhZ — Vivo India (@Vivo_India) May 29, 2018
फोन में 3,260mAh की बैटरी दी गई जो 4जी VoLTE, वाई-फाई 8, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस कनेक्टिवीटि के साथ आता है.
आपको बता दें कि हाल में वीवो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X21 को भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 35, 990 रूपये रखी गई है. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 प्रोसेसर है. डिवाइस 6 जीबी के रैम के साथ आता है जिसमें 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























