Vivo 'X23' के स्टार एडिशन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स
चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन x23 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने इसी साल सितंबर में पेश किया था.

नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल कंपनी 'वीवो' ने अपने नए स्मार्टफोन 'X23' के नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी साल सितंबर में पेश किया था. जिस दौरान यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था तब इसके फैंटम पर्पल, फैंटम रेड और मिडनाइट ब्लू कलर के वेरिएंट्स से पर्दा उठाया गया था. अब स्मार्टफोन को एक नया लुक दिया गया है. यह स्मार्टफोन ग्रेडिएंट कलर में पेश किया गया है. इस वेरिएंट को 'Vivo X23 स्टार वर्जन' का नाम दिया गया है.
Vivo X23 के नए वेरिएंट में कलर के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है. स्मार्टफोन के दाम, फीचर्स, पहले वेरिएंट वाले ही हैं. इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर हैं. फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.41 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले 1080X2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19.5:9 का अस्पेक्ट रेशियो रखता है.
फोटोग्राफी के लिए, Vivo X23 में रियर डुअल कैमरा का सेटअप है. इसमें 12 एमपी का प्राइमरी सेंसर और 13 एमपी का सेकेंडरी Sony IMX363 सेंसर लगा है जिसके चलते शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज पर क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 615 जीपीयू पावर करता है. इस फोन में 8जीबी का रैम है. स्मार्टफोन की बैटेरी की बात करें तो इसमें 3400 mah की बैटेरी होती. इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 3498 CNY है यानी लगभग 37 हजार 100 रूपये.
Source: IOCL





















