PUBG के दीवानों के मिल सकती है नई खुशखबरी, आएगा जोंबी मोड!
PUBG Mobile गेम को लेकर कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसका नया सीजन 0.10.5 update के साथ आएगा, जिसमें इस खेल का रोमांच बढ़ाने लिए Zombies मोड दिया जाएगा.

PUBG Mobile गेम खेलने वालों में इसे लेकर अच्छी खासी दीवानगी रहती और वो इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. जल्द ही PUBG में चौथा सीजन खत्म होने वाला है, कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसका नया सीजन 0.10.5 update के साथ आएगा, जिसमें इस खेल का रोमांच बढ़ाने लिए Zombies मोड दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले साल जब PUBG मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी Tencent ने जापानी गेम डेवलपर कंपनी Capcom के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. जिसके बाद भी कहा जा रहा था कि जल्द ही इस खेल में Zombies मोड आएगा. लेकिन चौथे सीजन में ऐसा कोई अपडेट देखने को नहीं मिला था. इन सब के अलावा ये भी कहा जा रहा है इन नए अपेडट्स में Apocalypse थीम, ऑउटफिट्स, स्किन्स और नए हथियार के भी अपडेट्स भी जुड़ सकते हैं.
इंडिया में पबजी के आने के बाद से ही लोगों में इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट रही है. बीच-बीच में तो इसे लेकर खबरें आई थी कि इसकी वजह से कुछ लोगों को गंभीर परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. इसके बाद इसे इंडिया में बैन करने की भी मांग की गई थी. हालांकि इसके फैंस इसके हर छोटे बड़े अपडेट के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा की नए अपडेट में फैंस को क्या सौगात मिलती है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
यह भी देखें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























