एक्सप्लोरर
UC ड्राइव के जरिए क्लाउड सर्विस मुहैया करवाएगा UC ब्राउजर, मिलेगा 20 GB फ्री स्टोरेज़
ड्राइव सर्विस के जरिए यूजर्स को दो बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. पहला तो इस ड्राइव की वजह से यूजर्स कम डेटा खर्च में ज्यादा से ज्यादा डाउनलोडिंग का मजा ले पाएंगे और दूसरा इस सर्विस की वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन की स्टोरेज आउट ऑफ स्पेस नहीं होगी.

UC Drive: अलिबाबा ग्रुप के पॉपुलर UC ब्राउजर ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी नई रणनीति का एलान किया है. इस रणनीति के तहत अब UC ब्राउजर अपने इंडियन यूजर्स को UC ड्राइव के जरिए क्लाउड सर्विस मुहैया करवाएगा. यूसी ड्राइव की क्लाउड सर्विस में यूजर्स को 20 GB फ्री स्टोरेज मिलेगी और इसकी मदद से वह स्मार्टफोन की स्टोरेज के फुल होने की समस्या से निजात पाने में कामयाब हो जाएंगे.
जानें क्या है UC ड्राइव
यूसी वेब द्वारा यूसी ब्राउजर के अंदर ही क्लाउड स्टोरेज स्पेस को मुहैया करवाया है. ग्लोबल मार्केट में यूसी ड्राइव को सबसे पहले इंडिया में लॉन्च किया गया है. इंडिया में यूसी ड्राइव के लॉन्च होने की बड़ी वजह यहां यूसी ब्राउजर का ज्यादा इस्तेमाल होना है. यूसी ड्राइव सर्विस के जरिए यूजर्स को 20 GB फ्री स्टोरेज मिलेगी.
क्या है वजह
यूसी को उम्मीद है कि ड्राइव सर्विस के जरिए यूजर्स को दो बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. पहला तो इस ड्राइव की वजह से यूजर्स कम डेटा खर्च में ज्यादा से ज्यादा डाउनलोडिंग का मजा ले पाएंगे और दूसरा इस सर्विस की वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन की स्टोरेज आउट ऑफ स्पेस नहीं होगी.
खूबियां
यूसी ड्राइव की तीन खूबियां बेहद ही शानदार हैं. यूसी ड्राइव फीचर के जरिए यूजर्स को डाउनलोड होने वाले कंटेट को 'सेव टू ड्राइव' में स्टोर करने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी तरह का डाउनलोड किए जाने वाला कंटेंट अपनी ड्राइव में सेव कर पाएंगे. इसके अलावा ड्राइव में यूजर्स को फाइल शेयर करने और एक्सचेंज करने का विकल्प भी मिलेगा. यूसी ड्राइव में यूजर्स को 20GB स्टोरेज मुहैया करवाई जाएगी. गूगल .
इस फीचर के प्रति यूजर्स को लुभाने के लिए UC ने कई सारे इनामों की भी घोषणा की है. इन इनामों में 20 ग्राम सोना, नया स्मार्टफोन, एमेजन डॉट इन और OYO के पांच करोड़ रुपये के कूपन हैं. यूजर्स के पास 13 जनवरी से 19 जनवरी तक ये इनाम जीतने का मौका रहेगा.
Powered by UCBrowser
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL





















