उबर ड्राइवर ने खड़ी की मिसाल, महिला अकेली न रहे इसलिए 1.5 घंटे तक किया इंतजार
उबर ड्राइवर अपने यात्री के उस समय तक खड़ा रहा जबतक सोसायटी का गेट नहीं खुल गया. उस समय रात के 1 बज रहे थे और ड्राइवर महिला यात्रियों के साथ करीब डेढ़ घंटे खड़ा रहा.

नई दिल्ली: उबर कैब सर्विस हमेशा से ही विवादों में रहा है जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही कैब की सर्विस पर सवाल खड़े किए गए हैं. कई बार महिलाओं ने भी कैब के ड्राइवर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाएं हैं. लेकिन आज की कहानी कुछ अलग है जिसे सुनकर आपको उबर के इस ड्राइवर के लिए और इज्जत बढ़ जाएगी. दरअसर एक उबर ड्राइवर एक महिला यात्री और साथ में उनकी मां के साथ बीच रात तकरीबन डेढ़ घंटे उनके साथ रहा.
hey @Uber_India , wanted to tell you about your driver Santosh. Last night the place we were staying had it's gate was closed. It was 1 AM. He refused to let us go & waited for 1.5 hours till we got in. Kudos to him. Mom and I eternally grateful pic.twitter.com/tIjz9n2A8O
— Priyashmita Guha (@priyashmita) October 14, 2018
संतोष प्रियषमिता गुहा और उनकी मां रात को कैब से घर जा रहे थे लेकिन जब वो पहुंचे तो देखा कि सोसायटी का गेट बंद है. तब रात के करीब एक बज रहे थे. ऐसा देख राइड खत्म होने के बाद भी ड्राइवर संतोष ने उन्हें अकेले नहीं छोड़ा और तबतक उनके साथ रहा जबतक सोसायटी का गेट नहीं खुल गया. इसके लिए संतोष ने करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया.
The last two days have been really rewarding for us as we went through countless good wishes for Santosh. We invited him today to thank him for his commitment and values that have won hearts around the nation. Kudos! pic.twitter.com/jsudMqnBda
— Uber India (@Uber_India) October 17, 2018
बता दें कि बेटी प्रियष्मिता ने ट्वीट कर संतोष की तारीफ की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तो वहीं कई लोग भी संतोष की तारीफ कर रहें हैं. उबर ने भी ड्राइवर संतोष पर गर्व जताते हुए एक ट्वीट किया है. उबर इंडिया ने संतोष को बुलाकर उन्हें धन्यवाद दिया और सम्मानित किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















