स्नैपचैट ने लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप' लॉन्च किया

सैन फ्रांसिसको: सोशल मीडिया एप जेनली के अधिग्रहण के बाद फोटो-शेयरिंग एप स्नैपचैट ने अपने प्लेटफार्म पर नया लोकेशन शेयरिंग फीचर 'स्नैप मैप' लॉन्च किया है. टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के तहत आप अपना करेंट लोकेशन अपने दोस्त को भेज सकते हैं. स्नैपचैट ने दुनियाभर के आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए यह फीचर जारी किया.
स्नैपचैट ने अपने ब्लॉग में कहा, "हमने दुनिया को तलाशने का एक नया तरीका बनाया है. देखिए क्या हो रहा है, अपने दोस्तों को ढ़ूंढ़िए और रोमांचक यात्रा पर जाने के लिए तैयार हो जाइए."
स्नैप मैप इसके अलावा यूजर्स को कहानियों की तलाश के लिए 'स्टोरी सर्च' फीचर भी मुहैया कराती है. स्नैप मैप की प्रतिस्पर्धा फेसबुक मैसेंजर के लाइव लोकेशन फीचर से होगी. लेकिन स्नैप मैप केवल तभी अपडेट होता है, जब आप इसके एप को खोलते हैं. इससे अधिक गोपनीयता देती है. साथ में बैटरी की भी बचत होती है.
Source: IOCL























