लॉन्च हुआ सैमसंग का किफायती कीमत वाला स्मार्टफोन Galaxy J2 Pro (2018)
सैमसंग ने नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 प्रो (2018) लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी J2 प्रो (2018) गैलेक्सी J2 प्रो का अपग्रेडेट वर्जन है जो एमोलेड डिस्प्ले और 7.0 नूगा ओएस के साथ आता है.

नई दिल्लीः सैमसंग ने नया स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 प्रो (2018) लॉन्च कर दिया है. सैमसंग की वेयतनाम वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है. इस बजट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पिछले महीने लीक हुए थे और अब इसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी J2 प्रो (2018) गैलेक्सी J2 प्रो का अपग्रेडेट वर्जन है जो एमोलेड डिस्प्ले और 7.0 नूगा ओएस के साथ आता है.
इससेक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्पले दी गई है जो एमोलेड (540x960) है. प्रोसेसर के लिए गैलेक्सी J2 प्रो (2018) में 1.4GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर साथ ही 1.5 जीबी कपी रैम दी गई है. ये हैंडसेट 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J2 प्रो (2018) में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन 7.0 एंड्रॉयड नूगा ओएस के साथ आएगा.
पावर के लिए इसमें 2600mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.2, एलटीई, यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए होंगे.
कीमत लिस्टिंग में इसकी कीमत 3,290,000 वेयतनामी डॉन्ग (लगभग 9,000 रुपये) रखे गए हैं. खास बात ये है कि इससे पहले गैलेक्सी J2 प्रो 9,890 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























