Samsung Galaxy A9(2018) Review: कैसे Samsung ने 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दूसरी कंपनियों को दे दी कड़ी टक्कर
गैलेक्सी A9 (2018) ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में आता है. फोन के 6 जीबी रैम की कीमत 36,990 रुपये है तो वहीं 8 जीबी रैम की कीमत 39,990 रुपये. फोन को आज यानी की 20 नवंबर से प्री बुक किया जा सकता है. जबकि फोन 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. वहीं ऑफर के मामले में फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जो HDFC की तरफ से दिया जा रहा है.

नई दिल्ली: मोबाइल की दुनिया में इस साल हमें कई बदलाव देखने को मिले जिसमें सैमसंग, एपल, शाओमी, हुवावे जैसे बेहतरीन ब्रांड्स ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन से दुनिया को रुबरू करवाया. लेकिन इतने सारे फीचर्स के बाद हम यही सोचते हैं कि आगे क्या. अगर आप थोड़ा पीछे जाएंगे तो आपको पता चलेगा कि सैमसंग ने मार्केट में तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी A7 को भारत में लॉन्च किया था. लोगों को थोड़ा झटका जरूर लगा था कि ये तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन काम कैसे करेगा. लेकिन तभी सैमसंग ने एलान किया कि वो 4 कैमरे वाला फोन भी लॉन्च करने वाला है.

जी हां वो तारीख आज ही थी जब सैमसंग ने एक नहीं, दो नहीं, 3 नहीं बल्कि 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. हम बात कर रहें हैं सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) की. इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि लोगों को हमेशा कुछ अलग और ज्यादा चाहिए होता है और ये बात सच भी है. क्योंकि हमने कई कैमरे वाले स्मार्टफोन देखें जिसमें पिक्सल के स्मार्टफोन का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. लेकिन 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में काफी कम लोगों ने ही सोचा था. लेकिन आज उस बात को भी सैमसंग ने सच कर दिखाया.

4 कैमरे की खासियत
हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि सैमसंग इकलौता ऐसा ब्रांड है जो कुछ अलग करने में कभी पीछे नहीं हटता.
फोन का प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जहां ऑटो मोड में आपको डिफॉल्ट ऑप्शन मिलता है. ये कैमरा आपको बेस्ट लो लाइट परफॉर्मेंस देता है.
दूसरा है 8 मेगापिक्सल का कैमरा जो वाइड लेंस के साथ आता है और इससे आप हर शॉट को काफी शानदार बना सकते हैं. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी दिया गया है जो सैमसंग के लाइव फोकस बैकग्राउंड ब्लर मोड में डेटा को कलेक्ट करता है.

इसके बाद आता है 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. इस कैमरे की मदद से आप किसी भी चीज के काफी करीब जा सकते हैं. हालांकि इस फोन के फ्रंट कैमरे की भी दाद देनी होगी जो 24 मेगापिक्सल का है.
कैमरे एप में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं जहां आप ब्लर, फोकस बोकेह मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आप आराम से ऑटो मोड की मदद से प्राइमरी, जूम और वाइड एंगल कैमरे में फर्क कर सकते हैं.

क्या है ऑफर्स और कीमत
गैलेक्सी A9 (2018) ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में आता है. फोन के 6 जीबी रैम की कीमत 36,990 रुपये है तो वहीं 8 जीबी रैम की कीमत 39,990 रुपये. फोन को आज यानी की 20 नवंबर से प्री बुक किया जा सकता है. जबकि फोन 28 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. वहीं ऑफर के मामले में फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जो HDFC की तरफ से दिया जा रहा है.

स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है. फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को 6GBरैम/8GBरैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है. 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं जो 24MP+10MP+8MP+5MP के हैं. सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A9 में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है.

सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका एफ/2.0 अपर्चर है. यह स्मार्टफोन बिक्सबी असिस्टेंट, फेस अनलॉक और सैमसंग पे के साथ आता है. फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं.
फाइनल रिव्यू
फोन एक शानदार डिवाइस है जो आपके हाथों में अच्छे से फिट होता है. फोन का बैक ग्लास डिजाइन है लेकिन वो फिसलता नहीं. यानी की आपके हाथों की छाप उसपर जरूर पड़ सकती है लेकिन फोन आपके हाथों में फिसलेगा नहीं. फोन में नए तरह का कोई नॉच नहीं है. फोन लंबा है. फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो ये फोन आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि एक फोटोग्राफर के लिए ये 4 कैमरे 4 लेंस की तरह काम करेंगे. वहीं मोड भी कई सारे हैं तो आप कभी बोर नहीं हो सकते.

हालांकि इतने लंबे फोन में बैटरी की दिक्कत होती है लेकिन कंपनी ने बड़ी बैटरी और फास्ट चार्ज की सुविधा दी है. रही बात परफॉर्मेंस की तो अभी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करनो होगा. फोन का स्क्रीन लाइट और कलर्स लाजवाब हैं. खैर फोन के और अधिक रिव्यू और जानकारी के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























