Reliance jio ने 2.9 mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ चार्ट में फिर किया टॉप
आइडिया के एवरेज डाउनलोड स्पीड की अगर बात करें तो जनवरी के महीने में ये 5.5 Mbps थी तो वहीं फरवरी के महीने में इसमें सुधार हुआ और ये 5.7 Mbps हो गई. आइडिया और एयरटेल की स्पीड में थोड़ी गिरवाट देखी गई है जो 5.6 Mbps से 3.7 Mbps है.

नई दिल्ली: फरवरी के महीने में रिलायंस जियो सबसे तेज रहा जहां कपनी की एवरेज डाउनलोड स्पीड 20.9 Mbps रही. इस डेटा का खुलासा ट्राई ने किया है. वहीं वोडाफोन की स्पीड 9.4 Mbps रही जो जनवरी के महीने में 6.7 Mbps थी. डेटा को पब्लिश टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है.
आइडिया के एवरेज डाउनलोड स्पीड की अगर बात करें तो जनवरी के महीने में ये 5.5 Mbps थी तो वहीं फरवरी के महीने में इसमें सुधार हुआ और ये 5.7 Mbps हो गई. हालांकि वोडाफोन और आइडिया एक हो चुके हैं और अब एक साथ ही बिजनेस भी चलता है. लेकिन ट्राई ने दोनों के डेटा को अलग अलग पेश किया.
आइडिया और एयरटेल की स्पीड में थोड़ी गिरवाट देखी गई है जो 5.6 Mbps से 3.7 Mbps है. जबकि जियो के मामले में ये आंकड़ा फरवरी के महीने में 4.5 Mbps का था जो एवरेज अपलोड स्पीड है. अगर आप भी अपने डेटा स्पीड को चेक करना चाहते हैं तो आप मायस्पीड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























