टेलीकॉम कंपनियों के पसीने छुड़ाने के बाद अब ब्रॉडबैंड सेक्टर में धमाल मचाने को तैयार RELIANCE JIO
जियो के एक अधिकारी की मानें तो कंपनी 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रैशन शुरू कर रही है.

नई दिल्ली: रिलायंस जियो जल्द ही ब्रॉडबैंड सर्विस को भारत के कई शहरों में लॉन्च करने वाला है. जियो की तरफ से कहा गया है कि इसे बड़े रुप में लॉन्च किया जाएगा. सर्विस को 500 रुपये में दिया जाएगा. जियो का मानना है फिलहाल जितने भी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स अपनी सर्विस को लोगों तक पहुंचा रहे हैं जियो उनसे कम कीमत पर और उनसे ज्यादा स्पीड देगा.
मुकेश अंबानी की टेलको दिवाली से पहले यानी की 7 नवंबर से पहले जियो गीगा फाइबर के लिए कॉमर्शियल की तैयारी कर रही है. जियो के एक अधिकारी की मानें तो कंपनी 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रैशन शुरू कर रही है. वर्तमान में केबल ऑपरेटर होम ब्रॉडबैंड की सुविधा के रूप में 100 जीबी डेटा और 100Mbps की स्पीड देते हैं जिसके लिए यूजर्स को 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये हर महीने देना पड़ता है. तो वहीं टीवी सर्विस के लिए भी 250 से 300 रुपये हर महीने देने पड़ते हैं. जियो की अगर मानें तो यही सर्विस कंपनी अब 50 प्रतिशत की कीमत पर देगी.
एनालिस्ट की मानें तो कंपनी 4 जी मोबाइल डेटा रेट के मुकाबले 25 से 30 प्रतिशत की कम कीमत पर ब्रॉडबैंड की सर्विस देगी. फिलीप कैपिटल के टेलीकॉम एनालिस्ट नवीन कुलकर्णी की मानें तो ब्रॉडबैंड सर्विस के आने से 4 जी मोबाइल डेटा बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























