इस साल रियलमी लॉन्च करेगी 5जी टेक्नोलॉजी वाला अपना पहला हैंडसेट
तेज नेटवर्क और कनेक्टिविटी आज के दौर की जरूरत है. जिसके लिए दुनिया भर में 5जी नेटवर्क पर काम चल रहा है. ऐसे में इस नेटवर्क की कंपैटिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए रिलयमी 5जी टेक्नोलॉजी से लैस अपना पहला हैंडसेट इस साल उतारने जा रहा है.

तेज नेटवर्क, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ तेज डेटा ट्रांसफर आज के दिन की जरूरत हो चुकी है. इन दिनों हर यूजर्स को अपने स्मार्टफोन, घर या ऑफिस में लगे इंटरनटे से ये उम्मीद करता है कि उसका नेटवर्क काफी तेजी से काम करे. ऐसे में किसी नेटवर्क की सख्त जरूरत होती है तो वह है 5जी नेटवर्क की. जो डेटा ट्रांसफर कनरे की स्पीड को 50 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा दे. ऐसे में यदि तेज नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा तो उसके लिए कंपैटिबल डिवाइस भी जरूरी है, जिस पर 5जी नेटवर्क काम करे.
इसे ध्यान में रखते हुए रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी इस साल 5जी प्रॉडक्ट्स को सबसे पहले लांच करनेवाली हैंडसेट मेकर्स में से एक होगी.
सेठ ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, "स्काई ली के साथ बैठक से सीधे निकलकर आपको हमारा नवीनतम आरएंडडी अपडेट बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि रियल मी इस साल वैश्विक स्तर पर 5जी प्रॉडक्ट्स को लांच करने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक होगी. और हम यथासंभव सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी को लाने के लिए दृढ़ हैं."
#5GisReal .... Straight out of meeting room with Mr. Sky Li. Glad to share you our latest R&D updates: #realme will be among the first brands to bring 5G products globally this year. And we are determined to bring the best of technology to India as early as possible. pic.twitter.com/cVNOA6f9Iw
— Madhav 5G (@MadhavSheth1) June 6, 2019
इससे एक महीने पहले स्मार्टफोन निर्माता ने कहा था कि भारत और चीन में नेटवर्क तैयार हो जाने के बाद वह 5जी हैंडसेट्स लांच करेगी. कंपनी का नवीनतम फोन रियलमी एक्स है, जिसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 48 मेगापिक्सल कैमरा और 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ड्युअल कैमरा सेटअप है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























