Realme Buds 3 की इसी महीने हो सकती है भारत में लॉन्चिंग, Realme लैपटॉप पर भी हो रहा विचार
Realme कंपनी के भारत के सीईओ माधव शेठ ने खुलासा किया है कि जल्द ही भारत में Realme Buds 3 को लॉन्चिंग हो सकती है. माधव शेठ का कहना है कि Realme Buds 3 बीते साल कंपनी लॉन्च किए गए वायर्ड ईयरबड्स Realme Buds की जगह लेंगे.

नई दिल्लीः Realme कंपनी इसी महीने जल्द ही अपने Realme Buds 3 को लॉन्च कर सकती है. इसे लेकर YouTube पर एक वीडियो के जरिए खुलासा किया गया है. कंपनी के भारत के सीईओ माधव शेठ ने YouTube पर अपने वीडियो सत्र AskMadhav के नए एपिसोड में इस पर खुल कर बात की हैं.
Realme Buds की जगह लेगा Realme Buds 3
सीईओ माधव शेठ का कहना है कि Realme Buds 3 बीते साल कंपनी लॉन्च किए गए वायर्ड ईयरबड्स Realme Buds की जगह लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय Realme लैपटॉप लाने की दिशा में कंपनी की योजनाओं के बारे में संकेत दिए हैं. माधव शेठ का कहना है कि Realme कंपनी आने वाले समय में हुआवेई सब-ब्रांड हॉनर और Xiaomi के समान लैपटॉप की लॉन्चिंग पर भी विचार कर रही है.
Realme कर रही स्मार्टवॉच पर काम
सीईओ माधव शेठ के अनुसार Realme अपने प्रोडक्ट के विस्तार के साथ ही वियरेबल्स मार्केट में अपने उपस्थिती दर्ज करा सकती है. उनका कहना है कि आने वाले समय में कंपनी एक उच्चत्तम स्मार्टवॉच और ज्यादा से ज्यादा शोर को रोक सकने वाला (ANC) समर्थित ईयरबड लाने की योजना बना रही है.
Realme Buds 3 की कीमत का नहीं हुआ खुलासा
12 मिनट के वीडियो सत्र में माधव शेठ ने भारतीय बाजार के लिए Realme के रोडमैप का कुछ विवरण प्रदान किया है. माधव शेठ ने उल्लेख किया कि Realme Buds 3 "एक अलग शैली में" शुरू होगा और इसकी श्रृंखला में "अद्वितीय" होगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि नए वायर्ड ईयरबड्स अपने पहले के वायर्ड ईयरबड्स Realme Buds के जैसी सस्ती कीमत पर उपलब्ध होंगे. बीते साल लॉन्च हुआ वायर्ड ईयरबड्स Realme Buds की कीमत बाजार में 599 रुपए थी.
Realme Buds 3 के अलावा, शेठ ने वीडियो में कहा कि Realme भारत में अपने लैपटॉप लॉन्च करने के लिए "विकल्प पर विचार कर रहा है". Realme के प्रतिस्पर्धी Honor और Xiaomi ने पहले ही अपने लैपटॉप बाजार में उतार दिया है. जिसमें मैजिकबुक 15 नाम के अपने पहले लैपटॉप मॉडल की मेजबानी की गई थी. शेठ ने बिना कोई विवरण दिए कंपनी द्वारा नए 5G फोन के बारे में भी बात की है.
इसे भी देखेंः Realme ने लॉन्च किया 10 वॉट का वायरलेस चार्जर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Thomson ने भारत में उतारी Path और Oath एंड्रॉइड टीवी रेंज, जानिए- कीमत और कहां हैं उपलब्ध?
Source: IOCL





















