Realme Buds 2: कीमत और साउंड के मामले में है शानदार ईयरफोन
Buds 2 में 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से मिलता है रियल Bass. इसकी फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20 से लेकर 20,000 हर्ट्ज तक दी गई है

हाल ही में Realme ने अपने किफायती 'Buds 2' ईयरफोन को पेश किया है. इसकी कीमत महज 599 रुपये रखी गई. Realme Buds 2 की क्वालिटी और बिल्ड काफी अच्छी है. ईयर बड्स का डिजाइन आपको पसंद आएगा, इन पर ब्लैक और यैलो टोन्स की डिटेलिंग मिलती है. ये आपके कानों में आसानी से फिट होते हैं. इसके अलावा इसकी वायर में मेश फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से वायर कटने और फटने बचती है. इतना ही नहीं वायर पर ड्यूल ट्वीनिंग केबल कोटिंग की गई है, मेश फैब्रिक फिनिशिंग की वजह से इसके उलझने के चांस भी कम रहते हैं.
इसके राइट साइड वाले केबल में बटन्स के साथ माइक्रोफोन अटैच किया गया है. साथ ही जो वॉल्यूम कंट्रोलिंग और कॉल पिक या डिसक्नेक्टशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं वॉल्यूम रॉकर्स की बात करें तो इसे डबल क्लिक करने पर आप नेक्स्ट सॉन्ग पर और ट्रिपल क्लिक करने पर प्रीवियस सॉन्ग पर जा सकते हैं. Buds 2 की वायर 3.5mm जैक के साथ आती है.
साउंड क्वालिटी
बात साउंड क्वालिटी की करें तो Buds 2 में 11.2mm बेस बूस्ट ड्राइवर का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से मिलता है रियल Bass. इसकी फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20 से लेकर 20,000 हर्ट्ज तक दी गई है. इसमें हर गाना सुनने में मजा आएगा. साथ ही साउंड भी क्लियर रहता है.
इसके अलावा वॉयस कॉलिंग के लिहाज से भी Buds 2 काफी बेहतर साबित हुआ. सामने वाले आवाज़ एक दम क्लियर सुनाई देती है. कॉल पिक करने से लेकर डिस्कनेक्ट करने में किसी तरह की कोई दिक्क्त नहीं होती. वीडियो कॉलिंग में भी इसका माइक सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं इसके माइक से वीडियो रिकॉर्डिंग के समय भी साउंट रिकॉर्ड किया जा सकता है.
नतीजा
Realme Buds 2 अपनी कीमत, डिजाइन, क्वालिटी और साउंड की वजह से एक शानदार प्रोडक्ट है. बाजार में मौजूदा अन्य ईयरफोन से यह बेहतर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























