प्लांट्रोनिक्स ने लॉन्च किए नए वायरलैस हेडफोन्स, यहां जानिए कीमत और खूबियां
कंपनी ने दावा किया है कि इन सभी हेडफोन्स में 22 घंटे का पावर बैकअप मिलेगा.

अमेरिकी टेक जाइंट प्लांट्रोनिक्स ने भारत में अपने हेडफोन्स और ईयरफोन्स की नई सीरीज बैकबीट फिट और बैकबीट गो लॉन्च की है. भारत में इस नई सीरीज की कीमत 6,490 रुपये से शुरू है. कंपनी ने दावा किया है कि इन नए ईयरफोन्स में यूजर्स को दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर म्यूजिक का मजा मिलेगा.
कंपनी की नई सीरीज की सबसे बड़ी खूबी वायरलैस हैडसेट हैं. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस नई सीरीज के सभी हेडफोन्स काफी फ्लेक्सिबल ईयरबड के साथ आते हैं जो यूजर्स के कान में काफी आसानी से फिट हो जाएंगे.
बात अगर नई सीरीज में बैकबीट फिट 2100 और 3100 की करें तो प्लांट्रोनिक्स ने इनमें वायरलैस स्पोर्ट्स ईयर बड पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ये ये दोनों हेडफोन वाटरप्रूफ भी हैं.
वहीं बात बैकबीट फिट 350 की करें तो ये वायरलैस स्पोर्ट्स ईयरबड के डिजाइन को काफी हलका रखा गया है. इसके अलावा बैकबीट गो 810 की सबसे बड़ी खूबी इस पावर बैकअप है. कंपनी का दावा है कि यह लगातार 22 घंटे तक यूजर्स को म्यूजिक का आनंद दे सकते हैं.
अगर इन सभी हेडफोन्स की कीमत की बात करें तो बैकबीट फिट 2100- 8100 रुपये में उपलब्ध है, जबकि बैकबीट फिट 350- 6490 रुपये और बैकबीट गो 810- 11990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























