पेटीएम ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक, मिलेगा 4 फीसदी इंटरेस्ट

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को पेमेंट बैंक लॉन्च किया. इस बैंक में जमा रकम पर पर 4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा.
साथ ही न्यूनतम बैलेंस को लेकर कोई सीमा नहीं रखी गई है. जिसका मतलब है कि यह जीरो भी हो तो कोई पेनल्टी या चार्ज नहीं लगाया जाएगा.डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम का उद्देश्य इस बैंक से अगले तीन सालों में 500 मिलियन उपभोक्ताओं को जोड़ना है. ऑनलाइन लेन देन पर कोई फीस नहीं लगेगी. कंपनी के सीईओ विजय शेखर ने ट्वीट कर पेमेंट बैंक के लॉन्च होने की जानकारी दी.
कैसे करेगा काम? कंपनी दिवाली के आस-पाल ही पेमेंट बैंक लॉन्च करने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के कारण ये लॉन्च टल गया और अब आखिरकार पेटीएम ने अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया है. इसमें सभी वॉलेट यूजर्स का अकाउंट ऑटोमेटिकली पेंमेंट बैंक के अकाउंट में तब्दील हो जाएगा. आपका वॉलेट बैलेंस पेमेंट बैंक अकाउंट में ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाएगा. अगर आप पेंमेंट बैंक अकाउंट नहीं चाहते तो इसके लिए paytm.com/care या help@paytm.com पर जाएं.
ऐसे समझे पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट आपका वॉलेट ही होगा. यानी पेमेंट बैंक के बाद भी आप वॉलेट इस्तेमाल कर सकेंगे ये एक्टिव होगा. पेमेंट बैंक और वॉलेट दोनों का लॉगइन एक ही होगा. वॉलेट अकाउंट के अलावा यूज़र पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए सेविंग या करंट अकाउंट खोल सकेंगे. ये सर्विस अभी बीटा वर्जन में ही लॉन्च की गई है जो पेटीएम के कर्मचारियों के बीच जारी की गई है लेकिन इसे इनवाइट के जरिए आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए पेमेंट बैंक यूजर का आपको इनवाइट भेजना जरुरी होगा.
Source: IOCL























