22 मई से क्रोमा आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा OnePlus 6, ग्राहकों को मिलेगा ये खास ऑफर
वनप्लस 6 में 6.28 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो 1080x2260 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.

नई दिल्ली: वनप्लस 6 को मुंबई के एक इवेंट में 17 मई को लॉन्च कर दिया गया. जिसके बाद वनप्लस के फैंस और आम लोग इस फोन का बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने ऐलान किया है कि वनप्लस 6 को भारत के 112 क्रोमा आउटलेट्स में बेचने के लिए रखा जाएगा. जिसकी शुरूआत 22 मई से क्रोमा के सभी स्टोर्स से शुरू होगी. आपको बता दें आप इस फोन को क्रोमा स्टोर्स से 34,999 रूपये में खरीद सकते हैं. कंपनी ने फोन की खरीद पर कई ऑफर्स भी रखे हैं. जैसे SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड की खरीद पर ग्राहकों को 2000 रूपये का अतिरिक्त कैशबेक मिलेगा. वहीं इसके साथ ग्राहक पेटीएम, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एक्सिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक की मदद से खास कैशबैक ऑफर्स भी पा सकते हैं.
ग्राहक इस फोन को कंपनी की वेबसाइट और एमेजन इंडिया की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को एयरटेल, रिलायंस जियो और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी कई ऑफर्स मिलेंगे.
वनप्लस 6 में 6.28 इंच का FHD+ ऑप्टिक एमोलेड स्क्रीन है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. कंपनी ने फोन के उपर नॉच की भी सुविधा दी है.
The moment you’ve been waiting for is here! The new #OnePlus6 is out! Kudos Team OnePlus on bringing such a stellar phone to our stores. Walk in to your nearest Croma store to experience the OnePlus 6, for real! Available from 21st May https://t.co/xjM4wf1jse pic.twitter.com/EWYRduWD9s
— Croma (@cromaretail) May 18, 2018
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 6 में 6.28 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो 1080x2260 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. कंपनी इसे अबतक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बता रही है. इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गई है. ये प्रोसेसर स्मार्टफोन की नेटवर्क बेहतर बनाता है और स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा पावर एफिशिएंट बनाता है. हैवी एप्स को इस स्मार्टफोन पर काफी सहज तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये पहला स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड पी पर चलेगा. इसमें एंड्रॉयड पी का डेवलपर प्रीव्यू वर्जन दिया गया है जो कंपनी के ओएस ऑक्सीजन के साथ आता है. इसमें 6 जीबी/8जीबी रैम मॉडल दिया गया है. इसमें फेसअनलॉक फीचर दिया गया है और महज 0.4 सेकेंड में ही इसे अनलॉक किया जा सकता है.
बात करें इसके कैमरा फ्रंट की तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का Sony IMX519 सेंसर और 1.22 माइक्रॉन पिक्सल साइज के साथ आता है. वहीं इसका सेकेंडरी लेंस 20 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी के लिए वनप्लस 6 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 6 लो लाइट में भी बेहतरीन कैमरा देता है साथ ही इसका रियर और फ्रंट दोनों कैमरा पोट्रेट मोड के साथ आता है. इसबार कंपनी ने फिर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के सातक वापसी की है. इसमें OIS फीचर दिया गया है.
डैश चार्जिंग वनप्लस स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत रही है. इसबार 3300mAh की बैटरी दी गई है फास्ट डैश चार्जिंग फीचर के साथ आता है. ग्लास बॉडी होने के वाबजूद कंपनी ने इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर नहीं दिया है. इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि डैस चार्जिंग बेहद फास्ट और वनप्लस डिवाइसेज़ की खासियत है और वायरलेस चार्जिंग इतना बेहतर साबित नहीं हो सकता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















