अब डेक्सटॉप से अपने दोस्तों को डायरेक्ट भेज सकेंगे मेसेज, Instagram लाया ये शानदार फीचर
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है जिसके जरिए अब डेस्कटॉप और लैपटॉप पर डायरेक्ट मेसेज भेजा जा सकेगा.

नई दिल्ली: Instagram के यूजर्स को जिस फीचर का लंबे समय से इंतजार था, वो रोलआउट कर दिया गया है. Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने ये ऐलान किया है कि अब यूजर्स बिना ऐप खोले अपने दोस्तों को मेसेज भेज सकेंगे. कंपनी ने DMs यानि डायरेक्ट मैसेज सपॉर्ट की सुविधा दी है जिसके जरिए यूजर्स डेक्सटॉप या लैपटॉप से मेसेज भेज पाएंगे.
इस नए फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी. कंपनी ने लिखा, "Sliding into your DMs अब डेस्कटॉप से भी इंस्टाग्राम मेसेज सैंड और रिसीव कर सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहां हैं. "
*Sliding into your DMs*
Now you can get and send Instagram Direct messages on desktop, no matter where you are in the world ???? pic.twitter.com/CT2SwuxHTv — Instagram (@instagram) April 10, 2020
डेस्कटॉप के लिए दिया गया ऐप का ये फीचर मोबाइल ऐप की तरह ही काम करता है. इसमें भी आप भेजे गए मेसेज के सीन स्टेटस को देख सकते हैं. मेसेज पर दो बार क्लिक करके उसे लाइक भी किया जा सकेगा. साथ ही इसमें भी मोबाइल की तरह फोटो शेयर कर सकते हैं. इसमें भी ग्रुप बनाने की सुविधा है. इसके अलावा डेस्कटॉप पर भी यूजर ऐप की नोटिफिकेशंस को एक्टिव करके सारी नोटिफिकेशंस हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
15000 रुपये की कीमत में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलती है लंबी बैटरी Airtel, Jio और Vodafone के ये हैं 200 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लानटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















