Airtel अपने कम कीमत वाले प्लान में मुफ्त में दे रहा है Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन
399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलता है वो भी डेटा रोलओवर फेसिलिटी के साथ जो 200 जीबी तक है. इसके साथ एयरटेल विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और SMS की सुविदा मिलती है.

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने हाल ही में मुफ्त में एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का एलान किया है. ये प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए है जहां यूजर्स 499 रुपये का प्लान चुन सकते हैं. टेलको ने कहा है कि 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में भी अब यूजर्स मुफ्त में एमेजन प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकते हैं.
399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा मिलता है वो भी डेटा रोलओवर फेसिलिटी के साथ जो 200 जीबी तक है. इसके साथ एयरटेल विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और SMS की सुविदा मिलती है.
इसके साथ एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को एमेजन पे गिफ्ट कार्ड भी मिल रहा है जिसकी कीमत 51 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट भी है वो भी पहले 6 महीने के लिए. 399 रुपये के ऑफर को लेने के लिए यूजर्स को सबसे पहले माय एयरटेल या एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करना होगा और एमेजन प्राइम मेंबरशिप बैनर पर क्लिक करना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























