नए साइबर हमले से दुनियाभर में मचा हड़कंप, ये बड़े देश हुए प्रभावित

पेरिस: दुनिया भर में एक नए साइबर हमले से हड़कंप मच गया है. इस नए वायरस का नाम पेट्या रैन्समवेयर है. ये नया वायरस सॉफ्टवेयर पर सीधा असर करता है. पेट्या रैन्समवेयर से सरकारों को निशाना बनाया गया है जिससे खास तौर पर यूरोप पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
युक्रेन के अधिकारियों ने देश के पॉवर ग्रिड और साथ ही बैंकों एवं सरकारी दफ्तरों के कंप्यूटरों में गंभीर घुसपैठ की जानकारी दी है. वहां के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने एक काली कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर डालते हुए लिखा, "पूरा नेटवर्क बंद हो चुका है" रूस की रोसनेफ्ट तेल कंपनी ने भी हैकिंग का शिकार होने की खबर देते हुए कहा कि वह भारी नुकसान से बाल बाल बची है. वहीं डेनमार्क की शिपिंग कंपनी एपी मोलर-मएर्स्क ने भी ऐसी ही जानकारी दी. इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि हमला यूरोप से बाहर तक फैल चुका है. अमेरिकी दवा कंपनी मर्क ने कहा कि उसके कंप्यूटर सिस्टम भी हमले का शिकार हुए हैं.
नए साइबर हमले से पूरे विश्व में हुआ नुकसान दुनिया भर में हुए सॉफ्टवेयर को प्रभावित करने वाले इस नये साइबर हमले से लोग घबराए हुए हैं. पेट्या रैन्समवेयर से सबसे ज्यादा असर युक्रेन पर हुआ है. युक्रेन में सरकारी मंत्रालयों, बिजली कंपनियों और बैंक के कंप्यूटर सिस्टम में बड़ी ख़राबी सामने आ रही है. नए साइबर हमले से प्रभावति होने वालों में युक्रेन का मीडिया हाउस चैनल 24 भी शामिल है. चैनल 24 का टीवी स्टेशन और तीन रेडियो चैनलों पर इसका असर पड़ा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















