मुंबई के इस युवक ने मजाक में अपने Wi-Fi का नाम लश्कर ए तैयबा रखा, हुआ गिरफ्तार
इन सबका खुलासा उस वक्त हुआ जब एक यूजर वाई फाई की तलाश कर रहा था और उसने पाया कि उसके बिल्डिंग में कोई लश्कर ए तैयबा नाम से वाईफाई का इस्तेमाल कर रहा है.

नई दिल्ली: मुंबई के एक युवक को मजाक करना काफी भारी पड़ा और अंत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल अपने बिल्डिंग में रह रहा युवक अपने पड़ोसियों के साथ मजाक करना चाहता था जिसके बाद उसकी शिकायत हुई और अंत में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 20 साल के इस युवक ने अपने वाईफाई का नाम लश्कर ए तैयबा नाम से सेव कर लिया था और अपने पड़ोसियों के साथ मजाक करना चाहता था.
इन सबका खुलासा उस वक्त हुआ जब एक यूजर वाई फाई की तलाश कर रहा था और उसने पाया कि उसके बिल्डिंग में कोई लश्कर ए तैयबा नाम से वाईफाई का इस्तेमाल कर रहा है. इसके तुरंत बाद उस व्यक्ति ने सोसायटी के ग्रुप में मैसेज डाल दिया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस को जानकारी मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि ये मामला खड़कपाड़ा के अमृत हेवन कॉम्प्लेक्स का है. युवक को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया. तो युवक ने जवाब दिया किया और सिर्फ मजाक कर रहा था और उसे पता नहीं था कि ये बात इनते आगे चली जाएगी. इसके बाद युवक को चेतावनी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया. तो वहीं जल्द से जल्द वाईफाई नाम बदलने को भी कहा गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















