भारत में लॉन्च हुआ Moto C, कीमत महज 5,999 रुपये

नई दिल्लीः लेनेवो ओन्ड मोटोरोला ने अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो C भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. ये देश के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
भारत में कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 1 जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी वैरिएंट लॉन्च किया है. ये फोन 4G VoLTE सपोर्टिव होगा. मोटो C स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.1GHz मीडियाटेक क्वार्डकोर कॉर्टेक्स प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 1 जीबी की रैम दी गई है. 16 जीबी मैनोरी वाले इस फोन की इंटरनल मैमोरी माइक्रो एसडी कारेड की मदद से बढ़ाई जा सकती है.
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिए गए हैं. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं 2 मोगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2350mAh की बैटरी दी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और स्ट्रे ब्लैक कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















