एक्सप्लोरर
जानें मुकेश अंबानी ने जियो इवेंट पर क्या-क्या बड़ा ऐलान किया

मुंबईः मंगलवार को रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़ने के ऐलान के साथ ही जियो के नए प्राइम सब्सक्रीप्शन का ऐलान किया. इसके तहत जियो के यूजर्स को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मिल रहे फ्री 4G डेटा और फ्री कॉलिंग का लाभ अगले 12 महीने तक यानी 1 अप्रैल 2018 तक मिलेगा. लेकिन इसके लिए यूजर को 99 रुपये सब्सक्रीप्शन फीस के तौर पर भरना होगा जिससे जियो प्राइम मेम्बर्स 1अप्रैल 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर का अनलिमिटेड लाभ ले सकेंगे.
जियो पर मुकेश अंबानी की घोषणा की खास बातें
- 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक पहुंचे
- 1 अप्रैल से प्राइम मेंबरशिप की योजना शुरु
- 99 रुपये देकर योजना का सदस्य बन सकेंगे, योजना का फायदा 31 मार्च 2018 तक
- हर महीने 303 रुपये यानी साल भर में 3636 रुपये चुकाकर हर दिन 1 जीबी डाटा
- एक डाटा की कीमत होगी 10 रुपये
- मुकाबले की बात करें तो एय़रटेल 1 जीबी के लिए 296 रुपये और वोडाफोन 97 रुपये चार्ज करता है।
किसके कितने ग्राहक जुड़े (मिलियन में)
सितम्बर अक्टूबर नवम्बर दिसम्बर
जियो 16 19.6 16.3 20.3
एय़रटेल 2.4 2.3 1.1 2.5
वोडाफोन 0.5 1.2 0.9 1.9
आइडिया 1.9 6.3 2.5 2.8
बीएसएनएल 1.4 1.2 0.8 1
अन्य 1.4 2 0.5 0.7
10 करोड़ ग्राहक जुटाने में लगा समय
एय़रटेल – 14 साल
वोडाफोन – 15 साल
आइडिया – 16 साल
जियो – 6 महीने से भी कम समय
कैंडी क्रश – 15 महीने
इंस्ट्राग्राम – 28 महीने
व्हाट्स अप – 40 महीने
फेसबुक – 54 महीने
1 मार्च से 31 मार्च 2017 तक के बीच 99 रुपये देकर यूजर जियो प्राइम मेंबर बनें और इसके बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘जियो से सभी घरेलू नेटवर्क पर वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त होगा. रोमिग चार्ज भी नहीं होगा और न ही कोई हीडेन चार्ज होगा.’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















