Instagram में आया वीडियो चैट फीचर, एआर कैमरा इफेक्ट्स और भी कई चीजें
वीडियो कॉल के दौरान आप इसे मिनीमाइज कर इंस्टाग्राम पर मल्टीटॉस्क भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम ने कहा कि उसने हाल ही में एक बिलियन एक्टिव यूजर्स बना लिए हैं. और इससे अब ऐसा लग रहा है जैसे फेसबुक अधिकृत इंस्टाग्राम का पीछे हटने का कोई प्लान नहीं है. इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने एप में कई नए फीचर्स एड किए हैं. सोशल मीडिया जाएंट ने स्नैपचैट और फेसटाइम की तरह वीडियो ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म की शुरूआत की है. मई में हुए फेसबुक एफ 8 डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान इस बात का ऐलान किया गया था. IGTV लॉन्च होने के बाद इंस्टाग्राम ने वीडियो चैट को भी लॉन्च कर दिया है जिसमें एक्सप्लोर टैब, चैनल टॉपिक्स और नए कैमरा इफेक्ट्स शामिल किए गए हैं.
ऐसे कर सकते हैं वीडियो कॉल
इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करने के लिए आपको डायरेक्ट मैसेज पर जाना होगा. जहां आपको मैसेज में ऊपर की ओर वीडियो कॉल का एक आइकन दिख रहा होगा. इस आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो कॉल कर सकते हैं. वीडियो कॉल के दौरान आप इसे मिनीमाइज कर इंस्टाग्राम पर मल्टीटॉस्क भी कर सकते हैं. वीडियो कॉल का इस्तेमाल ग्रुप कॉल के लिए भी किया जा सकता है. लेकिन एक समय में आप केवल 4 ही लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम ने कहा कि ये फीचर ग्रुप के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप इसकी मदद से एक साथ एक ही समय पर चार लोगों के साथ बात कर सकते हैं. बाद में हम और भी लोगों के साथ जोड़ने वाला अपडेट देंगे. वहीं इसके साथ एक एक्टिव वीडियो चैट ग्रुप थ्रेड का ऑप्शन दिया जाएगा जहां कैमरा आइकन ब्लू कलर में बदल जाएगा. चैट को ज्वाइन करने के लिए आपको कैमरे के आइकन पर टैप करना होगा. वीडियो चैट के लिए कोई लीमिट नहीं है.
वहीं अगर आप किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करते हैं तो आप उससे फिर कभी वीडियो चैट नहीं कर पाएंगे. इसके साथ आप अपने कॉंटैक्ट को म्यूट भी कर सकते हैं.
एक्प्लोर टैब की अगर बात करें तो इस टैब की मदद से आप कई सारे टॉपिक्स को एक साथ देख सकते हैं. कंपनी का कहना है रोजाना 200 बिलियन लोग इंस्टाग्राम पर आते हैं.
Source: IOCL





















