Honor 10 Lite को आज किया जा सकता है लॉन्च, फोन की खास बात इसका 24MP का कैमरा
फोन का सबसे बड़ा फीचर इसका 24 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें 8 अलग अलग मोड दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें AI भी दिया जाएगा.

नई दिल्ली: हुवावे का सब- ब्रैंड ऑनर आज अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 10 लाइट लॉन्च कर सकता है. इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. फोन का लाइव पेज पहले ही चलाया जा चुका है. फोन के स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा हो चुका है जहां इस फोन को पिछले साल ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,399 युआन है, जो कि भारत में करीब 14,300 रुपये है. यह कीमत 4GB वाले वेरिएंट की है. Honor 10 Lite का 6GB वाला वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 1,699 युआन (करीब 17,300 रुपये) है.
फोन का सबसे बड़ा फीचर इसका 24 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें 8 अलग अलग मोड दिए जाएंगे. इसके अलावा इसमें AI फीचर भी दिया जाएगा. फोन में 13+2 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.21 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा.
फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 3,400mAh की बैटरी दी जाएगी और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित ऑनर के EMUI पर काम करेगा.