25 फरवरी को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी S9, स्मार्टफोन में सबसे बेहतरीन कैमरा होने का दावा
Galaxy S9 Launch: सैमसंग ने इस फोन के लॉन्च इवेंट के इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं.

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग फरवरी में 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' से पहले अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 को लॉन्च करने वाली है. सैमसंग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार S9 स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने इस फोन के लॉन्च इवेंट के इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं.
कंपनी ने अपने इनवाइट में गैलेक्सी S9 के कैमरा में अपग्रेडेड कैमरा तकनीक का इस्तेमाल करने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी S9 में ISOCELL मॉड्यूल हो सकते हैं. कैमरा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह तकनीक कम रोशनी में भी बेहद शानदार तस्वीरें खींचने की क्षमता रखती है.
हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक S9 में बहुत तेजी से चलने वाला कैमरा होने की बात सामने आई थी. इसके साथ ही दावा किया गया था कि S9 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
गैलेक्सी S9 में 5.8 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होने की संभावना है. S9 स्मार्टफोन में भी S8 की तरह धुमावदार किनारे हो सकते हैं. S9 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है. यह अब तक का सबसे तेज चलने वाला प्रोसेसर होगा. सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन के 4GB और 6GB रैम वाले वैरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























