पानी में भी मिलेगा लाजवाब साउंड, Anker ने पेश किया 12 घंटे तक चलने वाला एडवेंचर पोर्टेबल स्पीकर
Anker का यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर IP67 वाटर रेजिस्टेंस से लैस है. यानी पानी में भी यह काम करता है. और पानी में तैर भी सकता है. इसमें डीप बेस टेक्नोलॉजी किया है जिससे इसमें मिलता है ज्यादा बेस

पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स की एक बड़ी रेंज इस समय बाजार में मौजूद है. कई देसी-विदेशी कंपनियां इस समय टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं.चीन की कंपनी Anker ने अपना नया एडवेंचर स्पीकर Soundcore 'Icon' को पेश किया है, जिसकी कीमत 4999 रूपये रखी है. खास बात यह है कि फुल चार्ज में यह 12 घंटे के प्लेटाइम की सुविधा देता है.
फीचर्स
Anker का यह पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर IP67 वाटर रेजिस्टेंस से लैस है. यानी पानी में भी यह काम करता है. और पानी में तैर भी सकता है. इसमें डीप बेस टेक्नोलॉजी शामिल किया गया है जिससे इसमें ज्यादा बेस मिलता है. यूथ को लुभाने के लिए इसमें कई चटक कलर्स को शामिल किया गया है. इसका वजन 354 ग्राम है. इसमें बिल्ट-इन माइक की भी सुविधा मिलती है.
इस्तेमाल करने में आसान
इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे हैंग करने में कोई दिक्कत नहीं होतीं. इसमें एक स्ट्रैप लगाया है जिसे आप हटा भी सकते हैं.
बेहतर साउंड
कंपनी के मुताबिक यह दिखने छोटा जरूर है लेकिन इसमें साउंड क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है.इसमें बाद साइज का एलिप्टिकल ड्राइवर बेस अप टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिसकी मदद से इसमें पावरफुल साउंड मिलता है. आप इसे इनडोर हो या आउटडोर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्पीकर धूल-मिट्टी का इस स्पीकर पर कोई असर नहीं होता. गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है.
12 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक
एक बार चार्ज करने के बाद यह 12 घंटे तक आपका साथ निभाएगा. आप इस डिवाइस को फोन या टैबलेट से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं.यह रिटेल स्टोर्स और ईकॉमर्स पर उपलब्ध है. कंपनी की मानें तो यह अच्छा दिखने वाला ब्लूटूथ स्पीकर है और बेहतर साउंड देता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















