एक्सप्लोरर
Airtel का नया प्लान, 9 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा
एयरटेल ने अपना एंट्री लेवल प्लान 9 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इस नए टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मैसेज और डेटा बेनेफिट मिलेगा.

नई दिल्लीः एयरटेल अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे रहा है. टेलीकॉम इंडस्ट्री में मची घमासान के बीच एयरटेल ने अपना एंट्री लेवल प्लान 9 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इस नए टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मैसेज और डेटा बेनेफिट मिलेगा. क्या मिलेगा 9 रु. में एयरटेल 9 रुपये में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल मिलेगी. इसके साथ ही 100 मैसेज, 100 एमबी डेटा मिलेगा. प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल ने इस प्लान को रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले प्लान के जवाब में उतारा है. रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 0.15 जीबी डेटा और 20 मैसेज एक दिन के लिए देता है. एयरटेल का ये प्लान काफी बेहतर है कीमत में ये रिलायंस जियो के प्लान से कम है वहीं इस प्लान में आपको 100 मैसेज मिलेगा वहीं जियो ग्राहकों को 20 मैसेज ही दे रहा है. एयरटेल का 23 रुपये का प्लान भी बाजार में उपलब्ध है. इस प्लान में लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉलिंग मिलेगी. 200 एमबी डेटा और 100 मैसेज मिलेंगे. इस प्लान की वैद्यता दो दिन के लिए है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























