एयरटेल ने उतारा 558 रुपये का नया प्लान, हर दिन दिया जाएगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
अपने 339 रुपये और 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करने के बाद अब एयरटेल अपना नया प्लान लेकर आया है.

नई दिल्ली: एयरटेल रिलायंस जियो और वोडाफोन जैसी टेलीकॉ कंपनियों के सामने जबरदस्त टक्कर पेश कर रहा है. अपने 339 रुपये और 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करने के बाद अब एयरटेल अपना नया प्लान लेकर आया है. इस नए प्लान में एयरटेल वे उन ग्राहकों को टारगेट किया है जो ज्यादा डेटा की खपत करते हैं. 558 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को हर दिन 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है और ये 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
एयरटेल के इस प्लान में 246 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस तरह एक जीबी डेटा के लिए यूजर को महज 2.26 रुपये भरने पड़ेंगे. एयरटेल 558 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल -एसटीडी कॉल दे रहा है साथ ही 100 मैसेज रोजाना दिए जाएंगे. खास बात ये है कि ये प्लान किसी तरह के कॉल लिमिट के साथ नहीं आता. इस प्लान की सीधी टक्कर वोडाफोन के 511 रुपये और 569 रुपये वाले प्लान से होगी. वोडाफोन के 511 प्लान की बात करें तो इसमें 2 जीबी डेटा रोजाना, अनलिमिटेड कॉल, 100 मैसेज हर दिन दिए जाते हैं. प्लान 84 दिनों के लिए आता है. कुल डेटा इस प्लान में 168 जीबी मिल रहा है. वहीं, वोडाफोन के दूसरे प्लान की बात करें तो 569 रुपये में यूजर को हर दिन 3 जीबी डेटा . अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जा रहे हैं. प्लान में कुल 252 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए दिया जा रहा है.
अब जियो की बात करें तो कंपनी के तीन प्लान है जो इसे टक्कर देते हैं. जियो के 299 रुपये के प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों के लिए दी जाती है. 498 रुपये के प्लान में जियो 2 जीबी डेटा रोजाना और अनलिमिटेड कॉल 91 दिनों के लिए देता है. वहीं, 509 4 जीबी डेटा रोजाना और वॉयस कॉल देता है जो 28 दिनों के लिए आता है.
हाल ही में एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है जिसमें पहले 1.4 जीबी डेटा की जगह अब 2.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है जो 84 दिनों के लिए वैलिड होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























