जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ला सकता है नया प्लान, 399 में मिलेगा 70GB डेटा!

नई दिल्लीः एयरटेल जियो के धन धना धन ऑफर को जल्द कड़ी टक्कर देने की योजना बना रहा है. जाने -मानें टेलीकॉम ब्लॉगर संजय बाफना के ट्वीट के मुताबिक एयरटेल नया प्रीपेड प्लान लाने वाला है जिसकी कीमत 399 रुपये है. इस प्लान में कंपनी हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल देगी. ये प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. जिसका मतलब है कि कंपनी 70 जीबी डेटा देगी.
Airtel Answers to #Jio ’s Dhan Dhana Dhan Offer! #Airtel Launches New Prepaid Plan 399, offers 1GB Daily Data +Unlimited Calls for 70days pic.twitter.com/gRKKTlIZX1
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) April 13, 2017
Airtel will also introduce 2 new Prepaid Plan similar to Jio's new offer (daily 2GB Data and Free Unlimited Calls) https://t.co/VYdEZrhW17 — SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) April 13, 2017
इसके अलावा जियो के धन धना धन प्लान के जवाब में कंपनी दो नए प्लान उतार सकती है. एक प्लान 1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से देगा तो वहीं दूसरे प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन दिया जाएगा. इसकी कीमत अलग-अलग होगी. हालांकि ये प्लान सिर्फ एयरटेल 4G सिम यूजर्स को मिलेगा जो 4G इनेबल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा होगा.
कंपनी की ओर से नए प्लान को लेकर कई ऐलान नहीं किया गया है. ब्लॉगर संजय बाफना टेलीकॉम इंडस्ट्री के जाने-माने ब्लॉगर इससे पहले भी वो कई प्लान को लेकर जानकारियां लीक कर चुके हैं.
जियो और एयरटेल बाजार में एक-दूसरे की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं. हाल ही में एयरटेल ने ट्राई से जियो के धन धना धन ऑफर को लेकर शिकायत की है. एयरटेल का कहना है कि ट्राई इस मामले में दखल दे. एयरटेल का कहना है कि ये ट्राई के नियमों का उल्लंधन है और जियो केलव नाम ही बदल रहा है बाकी कंपनी के ऑफर एक जैसे ही हैं.
Source: IOCL





















