Airtel ने इन यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, इन प्लान्स को किया खत्म
10 जीबी डेटा वाला ऑफर प्लान सिर्फ नॉन 4 जी स्मार्टफोन पर ही काम करेगा. यूजर्स को यहां 28 दिनों की वैधता के साथ 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है. एसएमएस पैक को हर 28 दिनों में रिन्यू भी किया जा सकता है.

नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने नया लंबी वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. टेलीकॉम ऑपरेटर ने नया 597 रूपये का प्लान भी लॉन्च किया है जो लंबी वैधता के साथ आता है.
नए एयरटेल प्लान को फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. प्लान का नाम 'मेरा नया फीचर फोन' है और ये प्लान लंबी वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. रिपोर्ट के अनुसार प्लान सभी टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध नहीं है. पहली बार फीचर फोन वाले यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग की सुविधा और 10 जीबी डेटा मिलता है. यूजर्स को यहां 168 दिनों की वैधता मिलती है.
10 जीबी डेटा वाला ऑफर प्लान सिर्फ नॉन 4 जी स्मार्टफोन पर ही काम करेगा. यूजर्स को यहां 28 दिनों की वैधता के साथ 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है. एसएमएस पैक को हर 28 दिनों में रिन्यू भी किया जा सकता है. हाल ही में एयरटेल ने कछ पोस्टपेड प्लान्स को हटा दिया था. कंपनी ने इसमें 299 रूपये, 399, 649, 1199 और 2999 प्लान को हटा दिया था. सर्विस प्रोवाडर अब चार नए पोस्टपेड प्लान्स दे रहा है जिसमें 499, 749, 999 और 1599 रूपये के प्लान शामिल हैं.
इक्नॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल वित्तीय घाटे में है जिससे उसने अपने कई मोबाइल ऑपरेशन को खो दिया है. कंपनी को जियो के आने के बाद से काफी नुकसान हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























