Airtel, BSNL और Vodafone के इन प्लान्स के साथ मुफ्त में मिल रहा है Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन
भारती एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को एमेजन प्राइम की सुविधा दे रही है. यूजर्स को इसके लिए 499 या उसके ऊपर का प्लान लेना होगा. हालांकि 399 रुपये के प्लान पर ये ऑफर वैध नहीं है.

नई दिल्ली: भारत के टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच जंग छिड़ी हुई है जहां रोजाना प्लान्स को लेकर एक दूसरे में के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन अब इन प्लान्स के साथ कंपनियां एमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्श मुफ्त में दे रहीं हैं. वोडाफोन इन टेलीकॉम ऑपरेटर्स में पहला ऐसा था जिसने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्श मुफ्त में दिया था जिसके बाद एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 1 साल के लिए एमेजन प्राइम की सुविधा लेकर आया. हाल ही में बीएसएनएल भी एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन को अपने यूजर्स के लिए लेकर आया है. इसकी कीमत 999 रुपये है और ये पोस्टपेड प्लान के साथ ही दिया जा रहा है.
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को एमेजन प्राइम की सुविधा दे रही है. यूजर्स को इसके लिए 499 या उसके ऊपर का प्लान लेना होगा. हालांकि 399 रुपये के प्लान पर ये ऑफर वैध नहीं है.
सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सबसे माय एयरटेल एप पर क्लिक करना होगा. जहां आप एमेजन प्राइम वीडियो एप आइकन पर क्लिक कर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. वहीं अगर आप वी फाइबर ब्रॉडबैंड के 1,999 रुपये के प्लान को लेते हैं तो आपको तीन महीने का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
वोडाफोन
वोडाफोन 399 या उससे ऊपर के प्लान पर एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है. प्लान में यूजर्स को 40 जीबी डेटा और रोलओवर की सुविधा मिलती है. वहीं अगर यूजर 1,999 रुपये के रेड पोस्टपेड प्लान लेता है तो उसे तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्श की सुविधा मिलेगी. वहीं 2,999 रुपये प्लान वाले यूजर्स को 1 साल के लिए नेटफ्लिक्स मिलता है.
बीएसएनएल
वीएसएनएल अपने 399 रुपये या उससे ऊपर वाले प्लान पर एमेजन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा दे रहा है. ये ऑफर उन्हीं के लिए है जिन्होंने ब्रॉडबैंड प्लान और मंथली प्लान 745 या उससे ऊपर का लिया हुआ है. इसके लिए यूजर्स को बीएसएनएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सब्सक्रिप्श लेना होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























