Facebook: अब भाषा नहीं बनेगी बाधा, फेसबुक वीडियो में ऐसे चालू करें अपनी भाषा का कैप्शन
Facebook Caption: उस समय फेसबुक वीडियो के लिए कैप्शन चालू करना एक अच्छा विचार है, अगर आप ऐसे वीडियो देखते हैं जो विदेशी भाषा में हैं या वीडियो सामग्री आपकी मूल भाषा में नहीं है.

Facebook Caption Feature: फेसबुक वॉच टैब (Facebook Watch Tab) आपको प्लेटफॉर्म पर अपलोड हुए कई वीडियो को देखने की सुविधा देता है. अपने पसंदीदा वीडियो को सेव करने के अलावा, आप फेसबुक पर एक वीडियो प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं. इसके अलावा, ऐसे वीडियो जिनमे ऐसे उच्चारण या भाषा दी गई हैं जिन्हें समझना आपके लिए मुश्किल है, तो आप उस वीडियो को बेहतर ढंग से समझने के लिए कैप्शन फीचर चालू कर सकते हैं. आप कैप्शन ऑन करके फेसबुक पर वीडियो देखते हुए उसकी भाषा को आसानी से समझ सकते हैं. यहां यह स्पष्ट कर दें कि कई बार कैप्शन का शो होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्रिएटर ने उस वीडियो के लिए अनुवादित कैप्शन अपलोड किया है या नहीं. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईफोन, एंड्रॉइड और वेब पर फेसबुक वीडियो में कैप्शन फीचर को कैसे चालू किया जाता है.
iPhone या Android पर फेसबुक वीडियो कैप्शन कैसे चालू करें?
उस समय फेसबुक वीडियो के लिए कैप्शन चालू करना एक अच्छा विचार है, अगर आप ऐसे वीडियो देखते हैं जो विदेशी भाषा में हैं या वीडियो सामग्री आपकी मूल भाषा में नहीं है. ऐसे में आप उसका अनुवाद करने के लिए ऑटो कैप्शन चालू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके फोन में फेसबुक का अपडेटेड वर्जन होना जरूरी है. कैप्शन ऑन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- अपने iPhone या Android पर Facebook ऐप खोलें.
- सबसे नीचे (iPhone) या सबसे ऊपर (Android) पर Facebook वॉच आइकन पर टैप करें.
- वॉच टैब पर, नीचे स्क्रॉल करें और अपनी पसंद के किसी भी वीडियो पर टैप करें.
- प्लेबैक विकल्पों को देखने के लिए वीडियो को फिर से टैप करें. इसके बाद नीचे दाईं ओर सेटिंग आइकन पर टैप करें.
- विकल्पों की सूची से बंद कैप्शन का चयन करें.
- अगर कैप्शन उपलब्ध हैं, तो अपनी पसंद की कैप्शन भाषा चुनें.
- अब आप वीडियो में अपनी चुनी हुई भाषा में कैप्शन देख सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
