जेब में पटाखे रखने की वजह से गई युवक की जान, मातम में बदला जश्न का माहौल
हमीरपुर के एक गांव में उस वक्त भयानक हादसा हो गया जब दुर्गा विसर्जन को दौरान जेब में रखे पटाखों में हुए विस्फोट की वजह से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हमीरपुर, एबीपी गंगा। हमीरपुर से के दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दुर्गा विसर्जन दौरान पटाखे में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पारा रैपुरा गांव का है जहां दुर्गा विसर्जन के दौरान नाच-गाना करते हुए लोग झूम रहे थे। इसी दौरान 16 साल का युवक शिवाकांत जो कई पटाखे अपनी जेब में डाले था, वह अचनाक सड़क पर गिर पड़ा।
सड़क पर गिरते ही पटाखे में जोरदार धमाका हो गया। घटना में शिवाकांत सहित अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके के बाद सभी युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाय गया जहां इलाज दौरान शिवाकांत की मौत हो गई।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















