अमेठी: शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर खाक, देर से पहुंचे दमकलकर्मी
आग लगने की सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। हालांकि दमकलकर्मी काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिसके कारण गांववाले नाराज हो गए।

अमेठी, एबीपी गंगा। तिलेंडा गांव में एक किसान के खेत में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग के कारण गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना दमकलकर्मियों को दी गई। हालांकि दमकलकर्मी काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिसके कारण गांववाले नाराज हो गए।
बताया जा रहा है कि गांव के जगदीश मिश्र के खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गेहूं के खेत में गिर गया। जिससे शार्ट सर्किट से आग लग गई। यह देख आसपास के लोग दौड़े और काफी प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। किसान की करीब डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बाद भी कोई नहीं आया। इसकी शिकायत अफसरों से की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















