सपा सांसद रामगोपाल यादव को गले लगाकर रविशंकर प्रसाद बोले- 'गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और...'
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और सपा सांसद रामगोपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

Parliament News: संसद के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद और समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और सपा सांसद राम गोपाल यादव के बीच संसद परिसर में हल्की-फुल्की बातचीत होती देखी जा सकती है. इस दौरान बातचीत का उनका एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव एक दूसरे से बातचीत करते और जमकर ठहाके लगाते दिख रहे हैं.
वीडियो में रामगोपाल यादव ने कहा- बढ़िया आदमी हैं, कोई बात नहीं. ये गिरफ्तार कर सकते हैं. इन्हें हक है. इसके जवाब में रविशंकर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा- ऐसा है गिरफ्तार भी मैं ही करूंगा और बेल भी मैं ही दिलवाऊंगा. इसके बाद दोनों नेता जमकर हंसने लगे.
फिर रविशंकर ने पूछा स्वास्थ्य वगैरह... तो रामगोपाल ने कहा- सब ठीक है. इसके बाद रविशंकर ने कहा- देखिए आज के दिन मेरी शुभेच्छाएं हैं आपको.
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad and SP MP Ram Gopal Yadav shared a light-hearted conversation at the Parliament, earlier today. pic.twitter.com/qPbnGXwSCL
— ANI (@ANI) February 7, 2025
इससे पहले राहुल गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव की भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे. इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे.
मुलायम सिंह यादव पर राजा भैया का बयान, BJP को फिर चुभेगी उनकी बात, मायावती भी आईं याद
टॉप हेडलाइंस

