Varanasi Racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार
UP News: रोहनिया थाना अंतर्गत खुशीपुर स्थित एक स्पा एंड सैलून की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार महिलाओं सहित नौ लोगों को पकड़ा है.

सेक्स रैकेट के खिलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जिले के रोहनिया थाना अंतर्गत खुशीपुर स्थित एक स्पा एंड सैलून में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था. वाराणसी पुलिस के सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देश पर इस जगह पे रविवार 31 अगस्त 2025, की रात्रि ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की सोमवार को की गई इस छापेमारी के दौरान चार महिला समेत नौ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को इस दौरान नकद रुपये, एंड्रॉयड फोन और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
चार महिलाओं सहित 9 लोग पकड़े गए
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्रवाई को लेकर एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि रोहनिया थाना अंतर्गत खुशीपुर में स्पा एंड सैलून में चल रहें देह व्यापार के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान मौके से चार महिलाएं, सहायक, संचालक, भवन स्वामी और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा मौके से नगद रुपए दो आईफोन, 7 एंड्राइड फोन और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.
देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी
बीते महीनों से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शिवपुर, लंका, रोहनिया थाना अंतर्गत अनैतिक देह व्यापार धंधे के खिलाफ लगातार बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी भी की है. पुलिस ने कार्रवाई के जरिये स्पष्ट संदेश दिया है कि आने वाले समय में यह अभियान जारी रहेगा. फिलहाल रोहनिया थाना अंतर्गत इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति है.
जिस्मफरोशी कारोबार पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जुलाई महीने में वाराणसी कैंट थाना अंतर्गत एक काम्प्लेक्स में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में तीन युवती, एक ग्राहक और एक संचालक शामिल हैं, पुलिस ने बताया कि यह लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग कर लोगों से संपर्क करते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























