Varanasi News: सावधान ! एक बार फिर वाराणसी में बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, जानें- अभी के हालात
वाराणसी से सटे जनपद चंदौली में बाढ़ जैसे हालात हैं. जनपद में नदियां उफान पर हैं, कई ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. इसी बीच काशी में भी बीते 24 से 48 घंटे से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

यूपी के अनेक जिलों में में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसी बीच एक बार फिर वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. बीते महीने वाराणसी में गंगा के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया था. इसके बाद वाराणसी के गंगा तटवर्ती क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात थे. अब लगभग स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर गंगा में वृद्धि से लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती क्षेत्र के लोगों का कामकाज खास तौर पर प्रभावित होता है.
वाराणसी में कब शुरू होगा नौका संचालन? पुलिस से गंगा पुत्रों को मिला यह आश्वासन
1 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा
वाराणसी से सटे जनपद चंदौली में बाढ़ जैसे हालात हैं. जनपद में नदियां उफान पर हैं, कई ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है. इसी बीच काशी में भी बीते 24 से 48 घंटे से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 67.22 मीटर है जबकि खतरे का निशान 71.2 मीटर निर्धारित किया गया है. एक बार फिर वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से गंगा तटवर्ती क्षेत्र के लोग चिंतित है.
तीसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि
इस वर्ष जुलाई से लेकर अगस्त माह में तीसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. बीते सप्ताह सभी रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था. ऐसे में अगस्त के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर गंगा के जलस्तर में वृद्धि ने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में गंगा के जलस्तर में क्या परिवर्तन देखने को मिलता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















