जून में बुरी तरह से तप रहा वाराणसी, पारा 45 डिग्री के पार, राहत के नहीं कोई आसार!
Varanasi Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी 4 से 5 दिनों तक वाराणसी सहित पूर्वांचल को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 9 जून को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है.

Varanasi Weather News: वाराणसी सहित पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी का असर देखा जा रहा है. इस बीच तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचाने का अनुमान जताया गया है. वाराणसी में जहां 8 जून को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है, वहीँ अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहेगा. इसके अलावा पूरे दिन धूप खिली रहेगी. अभी फिलहाल 4 से 5 दिनों तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है.
आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी 4 से 5 दिनों तक वाराणसी सहित पूर्वांचल को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 9 जून को वाराणसी का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. जून के दूसरे सप्ताह में भी वाराणसी में बारिश की कोई संभवना नहीं दिखाई दे रही हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है.
मानसून पर टिकी लोगों की उम्मीदें
वाराणसी में प्रचंड गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल दिखाई दे रहा है. दोपहर के समय आम लोगों से लेकर जानवर तक गर्मी से पूरी तरह व्याकुल नजर आते हैं.
मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष समय से पहले मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई है और कहीं ना कहीं यह अनुमान लोगों की उम्मीदो को बढ़ाने वाला है. ऐसे में देखना होगा की जून के तीसरे और चौथे सप्ताह तक वाराणसी में मानसून की क्या स्थिति रहती है.
वाराणसी के साथ ही अभी आसपास के इलाकों में भी गर्मी का यही हाल. जून का पहला सप्ताह बीत रहा है लेकिन यूपी में कहीं भी बारिश नहीं हुई. जबकि बीते मई में आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. लेकिन जून जमकर तप रहा है. मौसम विभाग की माने अब सीधी मानसून की ही बारिश होगी उसके बाद ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















