वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर में लगी आग, 7 लोगों के झुलसने की खबर
Varanasi Temple Fire: वाराणसी के चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में रविवार को आग लगने से 7 लोग झुलस गए. मंदिर में सजावट के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे आसपास के लोग चपेट में आ गए.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार की रात (9 अगस्त) को बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी के चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक बड़ी आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 7 लोग इस आग में झुलस गए हैं, जिन्हें पास में महमूरगंज स्थित GS अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, मंदिर में प्राचीन धर्मस्थल की तर्ज पर सजावट की गई थी. इसी बीच आग लगने से कई चीजें और लोग चपेट में आ गए. प्रथम दृष्टिया मामला शॉट सर्किट का लग रहा है.
सभी लोग खतरे से बाह
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद करीब 7 लोगों का इलाज महमूरगंज स्थित GS अस्पताल में चल रहा है. मौके पर स्थानीय नेता, विधायक, विपक्षी दल के नेता और पुलिस प्रशासन रात में ही पहुंच गया था. गनीमत यह है कि इस हादसे में घायल होने वाले सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
VIDEO | Varanasi: Fire during aarti at Atma Veereshwar Temple injures seven devotees. Visuals from the spot. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BgKSAZ5nZS
'काशी विश्वनाथ से सभी की सुरक्षा की कामना'- अजय राय
आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चिंता जताई. उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है. बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं."
आरती के दौरान रुई में लगी आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर मंदिर को अमरनाथ की तरह सजाया गया था. रुई से बर्फ बनाकर जगह-जगह लगाया गया था. जब आरती शुरू हुई, तो उसकी लपटें रुई ने पकड़ लीं और आ लग गई. इस दौरान भगदड़ मचने लगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















