उत्तरकाशी में यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिता-पुत्र की मौत, 20 घायल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाला. निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मोरी अस्पताल पहुंचाया गया.

उत्तरकाशी. मोरी-नेटवाड़ सड़क पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरा एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया, जिससे उसमें सवार लोग सड़क और नाले में जा गिरे. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पांच वर्षीय बेटे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में कुल 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 15 को देहरादून और पांच को पुरोला अस्पताल रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूटिलिटी वाहन मोरी से पुजेली-खंसयाड़ी की ओर जा रहा था. नैटवाड़ के समीप वाहन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा. ढालदार सड़क होने के कारण वाहन तेजी से पुल की रेलिंग से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन की छत पर बैठे यात्री नीचे नाले और सड़क पर गिर गए, जबकि आगे की सीटों पर बैठे यात्री शीशे तोड़कर बाहर जा गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकाला. निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मोरी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया, जबकि पांच अन्य घायलों को पुरोला अस्पताल भेजा गया.
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, जनकल्याण को मिलेगी गति, इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी
इस हादसे में पुजेली निवासी नरेश थाम (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पांच वर्षीय बेटे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. चिकित्साधिकारी डॉ. नितेश रावत ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया.
इस दुर्घटना की खबर जैसे ही पुजेली और आसपास के गांवों में पहुंची, वहां मातम छा गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
उत्तरकाशी प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के वाहन चालकों से अपील की है कि वे पर्वतीय सड़कों पर वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतें और समय-समय पर अपने वाहनों की तकनीकी जांच कराएं. स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति सुधारने और सुरक्षा उपायों को सख्त करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं.
यह दुर्घटना एक बार फिर से पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को दर्शाती है. प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलकर ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























