Uttarakhand Weather: बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मलबा गिरने से कई जगह सड़कें भी हुई बंद
Uttarakhand News:उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के कारण कई जगहों में जलभराव की समस्या हो गई है. लगातार बारिश होने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.नदियों में बने पुल भी खतरे के जद में आ गया है.

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है. उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी देर रात से हो रही बारिश ने कई इलाकों में सड़कों को जलमग्न कर दिया. साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों के एक बार फिर से को सड़के बंद होने से लोगों की आवागमन प्रभावित होती हुई दिखाई दे रही है. लगातार हो रही बारिश ने तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आई है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी करा था. जिसके बाद नैनीताल और उधम सिंह नगर में जिला अधिकारियों ने आंगनबाड़ियों से लेकर इंटर तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी. वहीं देर रात से उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जगह सड़कों पर पहाड़ियों से मलबा आने के कारण सड़कें बंद हुई है. जबकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ही देर रात से हो रही लगातार बारिश ने कई जगहों पर जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर दी है.
लगातार बारिश से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
केदारनाथ बद्रीनाथ हाइवे पर फाटक के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते रास्ता बाधित हुआ है जबकि मुनस्यारी , बंगापानी क्षेत्र में देर रात से लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मंदाकिनी नदी के उफान मैं आने से जौलजीबी मुनस्यारी को जोड़ने वाला मंदाकिनी नदी में बना पुल भी खतरे के जद में आ गया है .मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र में मंदाकिनी नदी के भयानक रौद्र रूप, भू - कटाव से देबीबगड़ व भोराबगड़ को खतरा बना हुआ है. साथ ही मुनस्यारी जौलजीबी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग को भी खतरा बना हुआ है.
Source: IOCL





















