उत्तरकाशी में सांप के साथ नृत्य करते दिखे ग्रामीण, देवता मान कर लिया आशीर्वाद
Uttarakhand News: पांडव पशवा ने सांप को अपने गले में डालकर उसके साथ नृत्य किया. यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया.

Uttarakhand News: उत्तराखंड की भूमि अपनी अनूठी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है, और हाल ही में उत्तरकाशी के सरनौल गांव में एक ऐसा अद्वितीय दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. यहां सरुताल से लौट रही देव डोलियों के साथ एक पांच फीट लंबे जहरीले सांप का सामना हुआ, जिसने पंचायत चौक पर अवतरित होकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया.
जब सांप ने डोलियों के रास्ते पर अवतार लिया, तो ग्रामीणों की चिंताओं और आशंका के बीच, देव डोलियों के साथ चल रहे पांडव पशवा (वह व्यक्ति जिस पर देवता अवतरित होता है) ने अपनी विशेष क्षमता और साहस का प्रदर्शन किया. उन्होंने सांप को सहजता से उठाया और उसे देव डोली से भेंट कराया.
इसके बाद, पांडव पशवा ने सांप को अपने गले में डालकर उसके साथ नृत्य किया. यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया. पांडव पशवा ने सांप को अपने हाथ में लेकर उसे नाग देवता के रूप में पूजा और सभी को आशीर्वाद दिया. इसके बाद सांप को दूध पिलाने के बाद मन्दिर परिसर में विदा कर दिया गया.
इस घटना ने गांव में एक अद्वितीय कौतूहल और उत्सुकता का माहौल पैदा कर दिया. यह दर्शाता है कि उत्तराखंड में धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं कितनी गहरी और विशेष हैं. ग्रामीणों के लिए यह घटना केवल एक धार्मिक अनुभव नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर की भी अभिव्यक्ति रही.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























