रामनवमी पर विशेष योग में घर-घर हुआ कन्या पूजन, सीएम धामी ने की सपरिवार पूजा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास पर सपरिवार पूजा अर्चना की उन्होंने नव दुर्गा स्वरूप नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया

रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास का माहौल रहा. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को इस बार विशेष संयोग बन रहा था. रवि योग, पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ योगों ने इस पर्व को और भी खास बना दिया. इन खास योगों में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर विधिपूर्वक भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और कन्या पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया.
रामनवमी के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:08 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक रहा इस शुभ समय में घर-घर में लोगों ने विशेष पूजा-पाठ किया. मंदिरों में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर विशेष आयोजन किए गए, तो वहीं घरों में कन्याओं को भोजन कराकर उनका पूजन किया गया. महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा में भाग लिया और व्रत रखा.
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास पर सपरिवार पूजा अर्चना की उन्होंने नव दुर्गा स्वरूप नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट किए मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को रामनवमी और दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हमें सत्य, संयम और कर्तव्यपरायणता की प्रेरणा देता है.
मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया कि वे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज को एकजुट रखने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है और श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर हर वर्ग के विकास हेतु कार्य कर रही है.
रामनवमी के इस पावन पर्व पर मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गईं और राम जन्मोत्सव पर जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















