Khatima News: अवैध खनन पर छापा मारने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, वन दारोगा की वर्दी फाड़ी
Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई वन रेंज की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर छापा मारने गई वन रेंज की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. इन लोगों ने सिर्फ टीम के साथ हाथापाई की बल्कि वन दारोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा की वर्दी तक फाड़ डाली. छापा मारने गई वन विभाग की टीम ने जैसे-तैसे खनन माफियाओं की एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ही पकड़ पाया. पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उनके द्वारा पकड़े गए एक आरोपी मान सिंह धामी को जेल भेज दिया है.
वन विभाग की टीम खनन माफिया की हाथापाई
ये घटना उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत थाने झनकईया के खटीमा इलाके से है. जहां वन रेंज के जंगल से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम रविवार की रात को छापा मारने पहुंची. वन विभाग की टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे. वन विभाग की टीम ने अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली व एक खनन माफिया को मौके से पकड़ लिया. जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए खनन माफियाओ ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया.
आरोपियों ने वन दरोगा की वर्दी फाड़ी
इस हमले के दौरान वन विभाग और खनन माफियाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान खनन माफियाओं ने वन दरोगा संतोष भंडारी और उत्तम राणा की वर्दी तक को फाड़ डाला. लेकिन वन विभाग की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और वो भी पूरी ताकत के साथ माफियाओं से भिड़ गई और एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक वन माफिया को पकड़ लिया. जिसके बाद ये टीम आरोपी को लेकर रेंज ऑफिस पहुंची.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वन विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने मान सिंह धामी और तीन अन्य पर आईपीसी की धारा 332, 353, 186, 504 506 के साथ 3/57 अवैध खनन व वन अधिनियम की धारा 26 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
Etah News: एटा में दिखा बुलडोजर का खौफ, सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने खुद गिरवाया अवैध कब्जा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























