केदारनाथ हादसे के दो दिन बाद चारधाम हेली सेवा फिर शुरू, सरकार ने दिए सख्त निर्देश
Kedarnath News: चारधाम यात्रा में स्थगित हेलिकॉप्टर सेवा आज से बहाल कर दी गयी है. रविवार को केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 सात लोगों की मौत के बाद तत्काल हवाई सेवा बंद कर दी गयी थी.

Kedarnath News: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में स्थगित हेलिकॉप्टर सेवा आज से बहाल कर दी गयी है. रविवार को केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 सात लोगों की मौत के बाद तत्काल हवाई सेवा बंद कर दी गयी थी. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) की सीईओ सोनिका ने इस संबंध में जानकारी साझा की.
यहां बता दें कि रविवार को केदारनाथ घाटी में एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच श्रद्धालुओं सहित सात लोगों की मौत हो गई थी. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को तत्काल से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया था. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए 'कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर' स्थापित करने का निर्देश दिया.
UCADA की सीईओ सोनिका ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवाएं अब डीजीसीए की गाइडलाइन के अनुसार संचालित होंगी. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी हेली ऑपरेटरों और पायलटों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उड़ान अनुभवों की जांच की जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लगातार निगरानी भी की जाएगी. मौसम को देखते हुए ही उड़ान भरने पर फैसला लेने के निर्देश हैं.
शीएम धामी ने क्या कहा था?
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है. हेलीकॉप्टर सेवाएं अब सुचारू रूप से चल रही हैं और हम यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उत्तराखंड में लगातार हेलिकॉप्टर हादसों में लोगों की मौत पर सोमवार को हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस भेजकर जवाब माँगा है. कोर्ट ने ये भी पूछा क्या एजेंसियां नियमों का पालन कर रहीं हैं. बीते दो महीने में अलग-अलग हुए हेलिकॉप्टर हादसों में 13 लोगों की जान चली गयी है अब तक. रविवार के हादसे के बाद सरकार और एजेंसियों पर बड़े सवाल उठ रहे थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















