Uttarkhand Politics: उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार की आहट! ये विधायक बन सकते हैं धामी सरकार में मंत्री
Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार के आसार हैं. जानकारी के अनुसार कई विधायक धामी सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. एबीपी लाइव को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रदेश में 3 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते है. जब की एक या दो मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जा सकता है.
वहीं प्रदेश में अगले कुछ दिनों में 16 राज्यमंत्रियों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है इनके कुमाऊ मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्षों की भी घोषणा होनी है.
सूत्रों की अगर मानें तो एक महिला विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है इसके लिए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का नाम सामने आ रहा है.
हरिद्वार से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का नाम भी
वहीं हरिद्वार से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का नाम भी सामने आया है.जब की कुमाऊं से फकीर राम टम्टा का नाम भी सामने आया है. अगले कुछ दिनों में विधायकों को मंत्रिमंडल के शामिल किया जा सकता है.
UP में पांच IPS अफसर इधर से उधर, MK बशाल, प्रशांत कुमार, उपेंद्र अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी
सूत्रों की अगर माने तो सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है जल्द ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जबकि राज्य मंत्रियों की एक लिस्ट भी अगले हफ्ते तक जारी की जा सकती है. इन सबको विधान सभा चुनाव 2027 से जोड़कर भी देखा जा रहा है.इस विस्तार में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















